CSK captain MS Dhoni unveiled the team's new jersey for IPL 2021 on Wednesday. The former India captain, in a video shared by the franchise, unboxed the jersey to share its first glmipse with fans and followers.CSK have certainly come up with a revamped look for their jersey as it is featuring a new camouflage design on the shoulders. The camouflage design is a tribute to the Indian armed forces.
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2021 को देखते हुए अपनी नई जर्सी लॉन्च कर दी। सीएसके की जर्सी में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। चेन्नई सुपर किंग्स ने भारतीय सेना को सम्मान देते हुए उसका कैमोफ्लेज भी जोड़ा है। चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है। सीएसके ने तीन बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीता है। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बुधवार को सीएसके की नई जर्सी लॉन्च की। धोनी द्वारा जारी की गई नई जर्सी के वीडियों चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया।
#IPL2021 #MSDhoni #CSKnewJersy